ChhattisgarhRaipur

पुलिस विभाग ने जारी किया रायपुर में होने वाले मैच के लिए रूट प्लान…

रायपुर:   भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को रायपुर में एकदिवसीय मैच खेला जाना है। रायपुर में पहली बार वनडे मैच का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह है। दर्शकों की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसलिए पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता अजय यादव और पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ शेख ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की बैठक ली। इस दौरन मैच देखने आने वाले दर्शकों के आवागमन एवं व्यवस्थित पार्किंग किए जाने के संबंध में निर्देश दिए।

बता दें कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में पहला अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच दिनांक 21 जनवरी 2023 को होने जा रहा है जिसमें भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच होना है। छत्तीसगढ़ में पहली बार एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्शकों में काफी उत्साह है बीसीसीआई के मुताबिक सभी टिकट बुक हो चुके हैं मैच में काफी संख्या में दर्शकों के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाना पुलिस के लिए चुनौती है जिसे रायपुर पुलिस द्वारा बखूबी निभाई जाती रही हैं।

दुर्ग भिलाई राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर 1 से पचपेड़ी नाका चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 होकर तूता का टर्निंग से सीधे स्टेडियम टर्निंग साई हॉस्पिटल पार्किंग एवम् सेंध तालाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेष करेगें।

धमतरी गरियाबंद की ओर से आने वाले दर्शक गण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक से ग्राम केंद्री से नया रायपुर मार्ग में प्रवेश कर सेध तालाब टर्निंग से सत्य साईं हॉस्पिटल पार्किंग एवं सेंध तलाब पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

बिलासपुर बलोदा बाजार की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर 2 से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 नवागांव स्टेडियम टर्निंग से परसदा एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

महासमुंद सरायपाली बसना की ओर से आने वाले दर्शक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से स्टेडियम टर्निंग से प्रवेश कर परसदा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!