नगर पंचायत के नवनिर्मित भवन का विधायक रामपुकार सिंह ने किया लोकार्पण

पत्थलगांव : छग शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं क्षेत्रीय विधायक रामपुकार सिंह ने शहर में नवनिर्मित नगर पंचायत भवन का दिन शुक्रवार को लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक ने नगर पंचायत के अनेकों वार्डों में करीब 3 करोड़ की राशि से निर्माण होने वाले दर्जनों सीसी रोड़ का विधिविधान पूर्वक भूमिपूजन भी किया। इस कार्यक्रम में नपं. अध्यक्ष उर्वशी देवी सिंह,जनपद अध्यक्ष सुकृत सिदार,उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता, एल्डरमैन शकुंतला त्रिपाठी,बबलू तिवारी,रविंद्र सिंह भाटिया,नाजिर साय निकुंज,कुलविंदर सिंग भाटिया,बंटी सिंह,राजेंद्र अग्रवाल,प्रवीण शर्मा,एवं समस्त पार्षदगण सहित प्रेस क्लब अध्यक्ष विजय त्रिपाठी,पत्रकार राजेश अग्रवाल,नगर पंचायत सीएमओ जितेंद्र बहादुर पटेल व अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारीगण एवं नागरिक मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधायक रामपुकार सिंह अपने निवास स्थल से नृत्य दलों एवं नागरिकों द्वारा पैदल ही नवनिर्मित भवन तक गाजे बाजे के साथ लाया गया। जहां विधायक समेत अन्य अतिथियों का नगर पंचायत कर्मचारियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि समस्त वार्डो में सीसी रोड़ निर्माण किए जाने है।
आगामी दिनों में भी नगर पंचायत द्वारा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होने देने की बात कही। एवम उक्त नवनिर्मित भवन की उपयोगिता सुनिश्चित करने हेतु नगर पंचायत भवन के ऊपरी तल निर्माण के लिए सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान नप सीएमओ जितेंद्र पटेल ने विधायक का नगर पंचायत हेतु नवीन ट्रेक्टर,जेसीबी समेत समस्त वार्डो में सीसी सड़क हेतु तीन करोड़ की राशि स्वीकृत करने पर आभार जताया।
उक्त कार्यक्रम में मंच का संचालन नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता ने किया।