BREAKING : चाकूबाजी में घायल हुए से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की घटना में घायल हुए युवक की मौत हो गई है। चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने एमएमआई अस्पताल लेकर गए, जहां रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची है तो वहीं दूसरी टीम घटनास्थल पहुंच कर जांच कर रही है।
कमर के नीचे मारा चाकू
राजधानी रायपुर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। पुलिस के अभियान के बावजूद चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला माना थाना क्षेत्र का है, जहां माना बस्ती के पास एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान लल्ला उर्फ विजेंद्र मारकंडे के रूप में हुई है। जिसे अज्ञात हमलावरों ने कमर के नीचे चाकू से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए थे। बताया जा रहा है कि लल्ला की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई है। वही पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
माना थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक “घटना आज सुबह की है। लल्ला उर्फ विजेंद्र मारकंडे नामक युवक पर चाकू से हमला हुआ है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। अज्ञात हमलावरों ने उस पर चाकू से वार किया है। माना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।”