ChhattisgarhRaipur
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता…27 किलो चांदी के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार
रायपुर : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता,14 लाख रूपये कीमत के 27 किलो चांदी के जेवरात जप्त,कार सवार दोनो लोगों से जारी है पूछताछ,कल देर रात आमापारा चौक में चेकिंग के दौरान टवेरा वाहन से मिली चांदी,दोनों व्यक्ति है मूलतः मलाज़खंड बालाघाट मध्यप्रदेश के निवासी,आजाद चौक पुलिस की कार्यवाही…