National

दमदार Royal Enfield 350 बिक रही है 18556 रुपये में, यहां मिल जाएगी सारी डिटेल

नई दिल्ली: Royal Enfield 350: रॉयल एनफील्ड का एक अपना ही रुतबा है। आज के हर युवा की ख्वाहिश होती है बुलेट बाइक लेना। देखा जाए तो रॉयल एनफील्ड की बाइक को पावर और रुतबे की पहचान माना जाता है। अब इसे काफी पसंद किया जाने लगा है और काफी डिमांड बढ़ गई है।

Related Articles

वैसे देखा जाए तो रॉयल एनफील्ड का युवाओं में ज्यादा क्रेज है और हर युवा रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदना चाहता है, लेकिन इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि हर कोई इसे खरीद नहीं सकता है। अब अगर आप भी कम पैसों के चलते इसे खरीद नहीं पा रहे हैं तो हम आपको एक रॉयल एनफील्ड बुलेट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सिर्फ 18556 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह रॉयल एनफील्ड बाइक सेकंड हैंड हैं, जिसे सेकंड हैंड बाइक खरीदने और बेचने वाले पोर्टल पर उपलोड किया गया है। यहां पर इसे बहुत कम कीमत में बेचा जा रहा है। आइए जानते हैं।

Royal Enfield Bullet 350:

बता दें कि यह रॉयल एनफील्ड बाइक 1 साल पुरानी है और 2021 मॉडल है। यह बुलेट 350 और ABS में है। रॉयल एनफील्ड बाइक को 18,556 रुपये में बेचने के लिए रखा है। यह अभी तक 17,000 किमी चली है। इस बाइक को www.carandbike.com वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

वेबसाइट पर जाने पर आपको बाइक की सारी डिटेल मिल जाएगी। वहीं सेलर से बात करके भी बाइक की डिटेल ले सकते हैं। ध्यान रखें कि बाइक को खरीदने से पहले एडवांस पेमेंट न करें।

कैसे खरीदें Royal Enfield Bullet 350:

इसके लिए सबसे पहले www.carandbike.com जाएं। अब होम पेज पर जाएं। यहां पर जाकर Used Bike सेक्शन में बुलेट सर्च करें। यहां पर अपने बजट के अनुसार प्राइस लिमिट सेट करें।

यहां पर अपनी पसंद की बाइक चुन सकते हैं और सेलर से पूरी डिटेल्स ले सकते हैं। बाइक को बिना देखें किसी तरह का पेमेंट न करें।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!