प्रधानमंत्री मोदी ने बेमेतरा के इस नवविवाहित जोड़े को भेजी शुभकामनाएं…देखें पत्र
बेमेतरा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेमेतरा के एक नवविवाहित जोड़े को बधाई दी है। सुरेश दत्त दुबे ने अपने बेटे की शादी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा था, लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण पीएम मोदी नहीं आ सके, इसलिए उन्होंने नवविवाहित जोड़े को अपनी शुभकामनाएं भेजीं।
12 मई को विवाह हुआ संपन्न
दरअसल बेमेतरा जिले नवागढ़ के रहने वाले कृषक सुरेश दत्त दुबे ने अपने बेटे-बहु आशुतोष और अंकिता की शादी का निमंत्रण प्रधानमंत्री मोदी को भी भेजा था। परिवार की इच्छा थी कि पीएम मोदी उनके घर शादी में शामिल हो। आशुतोष का विवाह, सतना जिले के खरमसेड़ा ग्राम के रहने वाले वाले कृषक राजेश द्विवेदी की बेटी अंकिता से 12 मई को बेमेतरा में संपन्न हुआ। दुबे परिवार की ओर से विवाह में शामिल होने के लिए सगे संबंधियों समेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निमंत्रण पत्र भेजा गया था।
पीएम मोदी तो इस शादी (Farmer Son Wedding) में नहीं आये, लेकिन उन्होंने परिवार के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजी है। प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र पाकर परिवार गदगद है। परिवार का कहना है कि प्रधानमंत्री भले ही खुद नहीं आये हो, लेकिन उन्होंने अपनी शुभकामना ही भेजी है, यही उनके लिए बहुत है।