National

कल 70 हजार युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सौपेंगे नियुक्ति पत्र

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल लगभग 70,000 युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे ।  प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज एक बयान में कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

Related Articles

यह रोजगार मेला देशभर के 44 स्‍थानों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभागों के साथ साथ राज्‍य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में ये भर्तियां की जा रही हैं। पीएमओ ने कहा कि देशभर से चुने गए इन युवाओं को विभिन्‍न पदों पर नियुक्‍त किया जाएगा। ये युवा राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में सरकार में शामिल होंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!