National

शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे पृथ्वी शॉ और धवन, न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का सितारा इन दिनों बुलंदी पर है। मौजूदा समय में वे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी धाक जमा चुके हैं अब 1 सितंबर से न्यूज़ीलैंड(A) के खिलाफ शुभमन टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए भी नजर आने वाले हैं।

दोनों देशों बीच सबसे पहले चारदिवसीय मैचों की सीरीज की शुरुआत बैंगलोर में हो जाएगी। इसके बाद 22 सितंबर से एकदिवसीय मैचों की शृंखला का  आगाज होगा। जिसमें पृथ्वी शॉ समेत कई स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलते हुए नजर आएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में वनडे क्रिकेट में वापसी के बाद से ही शुभमन गिल चर्चा का विषय बन गए हैं। निरंतर रन बनाने की काबिलियत के बूते उन्हें प्रमुख सलामी बल्लेबाजों की श्रेणी में रखा जा रहा है। विंडीज दौरे पर उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में 2 अर्धशतक जमाए जिसमें 98 नाबाद रनों की पारी शामिल थी।

इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी पहले वनडे मैच में दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 82 रन नाबाद बनाए। अब खबर है कि न्यूज़ीलैंड(A) के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत(A) की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!