ChhattisgarhRaipur

यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी : 6 अक्टूबर तक लोकल समेत 24 ट्रेनें रद…

रायपुर, पिछले लंबे समय से ट्रेनों के लगातार रद रहने से यात्री परेशान हैं। इस बार 21 सितंबर से चार अक्टूबर तक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग और इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग के होने वाले काम के चलते रेलवे ने 19 सितंबर से छह अक्टूबर तक 18 दिनों के लिए एक्सप्रेस समेत 24 लोकल ट्रेनों को रद करने और पांच ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने के साथ ही एक ट्रेन को गंतव्य से पहले समाप्त करने घोषणा की है।

Related Articles

इससे त्योहारी सीजन में रायपुर से भोपाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, अंबिकापुर, उधमपुर समेत अन्य स्थानों पर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को होगी जिन्होंने एक-दो महीने पहले से सपरिवार अपने गृहग्राम, पर्यटन स्थल आदि स्थानों पर जाने के लिए कंफर्म टिकट ले रखा है। अब उन्हें टिकट रिफंड कराने के साथ ही नए सिरे से सफर की योजना बनानी होगी।

यह यात्री ट्रेनें 19 से रद

19 सितंबर से चार अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस। 

21 सितंबर से छह अक्टूबर तक भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 8235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस। 

20 सितंबर से चार अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल। 

21 सितंबर से पांच अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल। 

20 सितंबर से तीन अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस। 

21 से चार अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस। 

20 सितंबर से चार अक्टूबर तक जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस। 

21 सितंबर से पांच अक्टूबर तक अंबिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस। 

20 सितंबर से चार अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस। 

21 सितंबर से पांच अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस। 

30 सितंबर से चार अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर–इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस। 

एक अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक इंदौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस। 

तीन अक्टूबर को निजामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 04044 निजामुद्दीन-अंबिकापुर साप्ताहिक स्पेशल। 

पांच अक्टूबर को अंबिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 04043 अंबिकापुर-निजामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल। 

दो अक्टूबर को लखनऊ से चलने वाली ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस। 

तीन अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस। 

29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक छपरा से चलने वाली ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस। 

30 सितंबर से चार अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस। 

27 और 29 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस। 

29 सितंबर और एक अक्टूबर को नौतनवा से चलने वाली ट्रेन नंबर 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस। 

एक और तीन अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस। 

दो और चार अक्टूबर को कानपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18204 कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस। 

28 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस। 

30 सितंबर को नौतनवा से चलने वाली ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस। 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

एक अक्टूबर को पुरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस परिवतर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी। 

29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12853 व्हाया दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी। 

30 सितंबर से चार अक्टूबर तक भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस व्हाया इटारसी-नागपुर-गोंदिया मार्ग से चलेगी। 

29 सिंतबर से तीन अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया मार्ग से चलेगी। 

29 सिंतबर से तीन अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस व्हाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी। 

गंतव्य से पहले समाप्त होगी 

21 सितंबर से चार अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल झलवारा स्टेशन में समाप्त होगी और झलवारा-कटनी-झलवारा के मध्य यह रद रहेगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!