AmbikapurChhattisgarh

कार्यवाही-अवैध रेत परिवहन पर प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी:छ: ट्रेक्टर सहित एक ट्रक जब्त……


अभिषेक सिंह की खबर iDP24 NEWS…..
अम्बिकापुर-अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर जिला जिला प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी है जिससे रेत माफिया सकते में आ गए है। बुधवार को प्रशासनिक अमलो के द्वारा अवैध रेत परिवहन करते उदयपुर तहसील में 2 ट्रेक्टर तथा लखनपुर तहसील में चार ट्रेक्टर और एक ट्रक को ज़ब्त कर पुलिस के हवाले किया गया। एस.डी.एम.अनिकेत साहू के नेतृत्व में बुधवार को राजस्व अमले द्वारा लखनपुर तहसील के ग्राम सिंगीटाना में अवैध रेत परिवहन करने वाले चार ट्रेक्टर और एक ट्रक को जब्त किया गया। इसी प्रकार उदयपुर तहसील में तहसीलदार सुभाष शुक्ला के द्वारा अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। सभी जब्तशुदा वाहनों को सबंधित थाने के सुपुर्द कर दिया गया। मंगलवार को भी उदयपुर तहसील के प्रशासनिक अमले के द्वारा ग्राम जजगा में रेड़ नदी से अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रक को जब्त कर वाहन को उदयपुर थाना के सुपुर्द कर किया गया था।
इस दौरान तहसीलदार सुभाष शुक्ला, नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे सहित पटवारी भी मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन पर खनिज प्रशासन एवं राजस्व की टीम द्वारा जांच एवं कार्यवाही लगातार की जा रही है

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!