
नई दिल्ली: हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी के क्या कहने. सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वो छाई रहती हैं. कभी स्टेज डांस से तो कभी म्यूजिक वीडियो के जरिए वो फैन्स के बीच चर्चाओं में बनी रहती हैं. सपना अब शादी के बाद से इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. वो लगातार अपने रील बनाकर पोस्ट करती हैं और देखते ही देखते उनका वीडियो पॉपुलर हो जाता है. सपना चौधरी का अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ‘छम छम’ सॉन्ग पर अपने घर की बालकनी में डांस कर रही हैं. उनका यह वीडियो खूब देखा जा रहा है.
सपना चौधरी इस वीडियो में पूरी तरह से मॉर्डन लुक में नजर आ रही हैं. कमाल की बात ये है कि देसी लुक हो या मॉर्डन सपना पर दोनों ही खूब जंचता है. वीडियो में आप देख सकेंगे कि सपना ने अपने स्टाइल से हटकर वीडियो में डांस किया है. सपना का यह नया अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना के लेटेस्ट वीडियो पर फैन्स के जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं.