National

सार्वजनिक अवकाश घोषित : कल बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर

 उत्तर प्रदेश में कल यानी 26 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस मौके पर स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। यह ऐलान उत्तर प्रदेश सरकार ने महाशिवरात्रि के मौके पर किया है।

स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने 2025 के वार्षिक कैलेंडर में पहले से ही कल का अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूल के साथ-साथ कॉलेज भी बंद रहेंगे। अब स्कूल और कॉलेज 27 फरवरी गुरुवार को समय अनुसार खुलेंगे। बैंक की बात करें तो कल सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक भी बंद रहेंगे।

सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान शिव को जल अर्पित कर पूजा करते हैं। इस दिन सरकार के आदेश के मुताबिक, सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। वहीं, प्राइवेट दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी छुट्टी की बात अपने संबंधित कंपनी से कंफर्म कर सकते हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button