National

राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार में करेंगे वोट अधिकार यात्रा, जानें उनके 16 दिन की यात्रा की डिटेल

दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 17 अगस्त से बिहार यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। कांग्रेस ने इसका नाम वोट अधिकार यात्रा दिया है। राहुल गांधी 16 दिन बिहार में रहेंगे। इस दौरान वह 24 जिले में यात्रा करेंगे। इन 24 जिलों में 118 विधानसभा आते हैं। कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हो रही है। इसको लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। हम सभी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा की शुरूआत करने जा रही है। 16 दिन तक चलने वाली 1,300 किलोमीटर की यह यात्रा बिहार के करीब 25 जिलों से गुजरेगी। इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के सभी दल के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस यात्रा में शामिल होंगे।

कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि राहुल गांधी देश में वोट को मजबूत करने निकले हैं। वह भारत के संविधान, लोकतंत्र और मतदाताओं को मजबूत करने बिहार आ रहे हैं। राहुल गांधी बिहार और भारत के भविष्य को मजबूत करने के लिए वोटर अधिकार यात्रा पर निकल रहे हैं। वे जनता की अदालत में पहुंचेंगे तथा लोगों को बताएंगे कि भारत के संविधान को अगर मजबूत करना है, तो यहां के मतदाता को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा बिहार में मतदाता सूची में संशोधन के खिलाफ और “वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई” को एक जन आंदोलन बनाने के लिए के लिए की जा रही है।
राजस्व महा अभियान शुरू होते ही आंदोलन करने लगे अमीन, कानूनगो समेत सैकड़ों कर्मी, यह मांग कर रहे

जानिए, कौन सी तरीख को किस-किस जिले में रहेंगे राहुल गांधी
17 अगस्त – रोहतास
18 अगस्त- औरंगाबाद, गया
19 अगस्त- नवादा, नालंदा, शेखपुरा
21 अगस्त- लखीसराय, मुंगेर
22 अगस्त- भागलपुर
23 अगस्त- कटिहार
24 अगस्त- पूर्णिया, अररिया
26 अगस्त- सुपौल, मधुबनी
27 अगस्त- दरभंगा, मुजफ्फरपुर
28 अगस्त- सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण
29 अगस्त- पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान
30 अगस्त- सारण, आरा
एक सितंबर- पटना

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!