National
कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर Rahul Gandhi ने PM मोदी को लिखा पत्र

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है। इस पत्र में राहुल ने पीएम मोदी से कश्मीरी पंड़ितों की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने घाटी से विस्थापिक लोगों की पीड़ा को पीएम के सामने उठाया है।
राहुल गांधी ने लिखा है कि प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए। आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है। आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे।