Chhattisgarh
रायगढ़ महापौर जीवर्धन चौहान ने साइकिल से किया मॉर्निंग रूटीन, युवती की मदद भी की

जब महापौर निकले साइकिल से, युवती की मदद कर बने चर्चा का विषय
दीपक चौहान रायगढ़। आज सुबह रायगढ़ महापौर जीवर्धन चौहान साइकिल पर मॉर्निंग सैर के लिए निकले। आम तौर पर सादगी और जनता से जुड़ाव अब कम ही नेताओं में देखने को मिलता है, लेकिन महापौर चौहान अपने सरल जीवन और सीधे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं।
सैर के दौरान रेलवे स्टेशन के पास एक युवती ने उनसे मदद मांगी। युवती की स्कूटी नो पार्किंग में खड़ी होने के कारण रेलवे पुलिस उसे जब्त करने वाली थी। महापौर ने तुरंत अपनी साइकिल रोकी और रेलवे पुलिस से अनुरोध कर युवती की स्कूटी वापस दिलवाई। उन्होंने युवती को भविष्य में पार्किंग नियमों का पालन करने की हिदायत दी और फिर अपनी साइकिल से मॉर्निंग सैर जारी रखी।
इस घटना ने महापौर की सादगी और जनता के प्रति संवेदनशीलता को उजागर किया है। ऐसे छोटे-छोटे कदम ही जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच विश्वास मजबूत करते हैं।









