Chhattisgarh

रायगढ़ में अवैध शराब की धरपकड़: आरोपी गिरफ्तार…15 लीटर शराब और मोटरसाइकिल जब्त

रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए ग्राम नावापाली बिंजकोट में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से 15 लीटर महुआ शराब और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अमित शुक्ला को सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से महुआ शराब लेकर ग्राम लहंगापाली की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत रवाना हुई और बिंजकोट केलो नदी पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सत्यनारायण चौहान, पिता कष्टो चौहान, उम्र 51 वर्ष, निवासी ग्राम एकताल स्कूलपारा थाना चक्रधरनगर बताया। उसके पास से दो प्लास्टिक जरीकेन में भरा करीब 15 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 3 हजार रुपये आंकी गई। इसके साथ ही एक सोल्ड एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल भी जब्त की गई, जिसकी कीमत 48 हजार रुपये है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) और 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे रिमांड पर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष कुमार कुर्रे, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल और सुशील मिंज की अहम भूमिका रही।

चक्रधरनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसी जाएगी और ऐसे मामलों में शामिल लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!