ChhattisgarhRaipur

RAIPUR : पैंगोलिन के साथ एक युवक गिरफ्तार, बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में था आरोपी

रायपुर। राजधानी में पुलिस ने वन्यजीव सालखपरी (पैंगोलिन) के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पैंगोलिन को अपने घर में छिपा कर रखा हुआ था। बरामद पैंगोलिन की कीमत लगभग 8 लाख रुपए बताई जा रही है।

Related Articles

खरोरा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुढ़ेनी निवासी एक व्यक्ति अपने घर में जीवित सालखपरी (पैंगोलिन) रखा है तथा बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर खरोरा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मकान से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना नाम सतीश उर्फ शतीष उर्फ परदेशी पारधी पिता शत्रुहन पारधी उम्र 27 साल निवासी ग्राम बुढ़ेनी खरोरा का होना बताया

टीम के सदस्यों द्वारा कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में जीवित वन्यजीव सालखपरी (पैंगोलिन) होना पाया गया। जिस पर आरोपी सतीश उर्फ शतीष उर्फ परदेशी पारधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें जीवित वन्यजीव नर सालखपरी (पैंगोलिन) वजन लगभग 15 किलोग्राम कीमती लगभग 8 लाख रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!