ChhattisgarhRaipur

Raipur: गणेश झांकी में चाकू, ब्लेड, कैंची लेकर आए 60 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles

रायपुर। राजधानी रायपुर की विशेष टीम गणेश झांकी में चाकू कैंची हथियार लेकर आए 60 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की विशेष टीम को इनके पास से 25 चाकू, 2 पंच, 03 कैंची व 4 धरनुमा कड़ा बरामद हुआ है। गणेश झांकी को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष कुमार सिंह ने गुंडा बदमाश व अपराधी के मानसिकता के लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गणेश झांकी में शांति व्यवस्था व सुरक्षा बनाए रखने के लिए 10 विशेष टीमों का गठन किया गया था। यह सभी टीम गणेश झांकी निकलने वाले मार्ग, चौक चौराहों व संवेदनशील इलाकों में तैनात थे। इस दौरान पुलिस की विशेष टीम ने संदिग्धों पर पैनी नजर रखते हुए उनकी तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को उनके पास से चाकू, रेजर, पेचकस, धरनुमा हथियार, कैंची आदि बरामद हुई। 

इस दौरान नाबालिक सहित कुल 60 लोगों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है, जिसमें थाना पुरानी बस्ती और थाना गोलबाजार में आबकारी एक्ट तथा थाना पुरानी बस्ती, कोतवाली, गोलबाजार एवम मौदहापारा में आर्म्स एक्ट के तहत आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!