Chhattisgarh

Rashifal : इन 4 राशि वालों के लिए आज का दिन वरदान समान…जानें कैसा रहेगा आपका दिन

राशिफल-

Related Articles

मेष-आय के नवीन स्रोत बनेंगे। पुराने स्रोत से भी पैसे आएंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। बच्‍चों की सेहत में सुधार होगा। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया है। स्‍वास्‍थ्‍य भी करीब-करीब ठीक रहेगा। मानसिक सुकून मिलेगा आपको। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृषभ-व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार उत्‍तम, प्रेम-संतान की भी स्थ्‍िाति बहुत अच्‍छी है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। यात्रा में नुकसान की आशंका है। वाहन धीरे चलाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, संतान, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। आनंददायक जीवन गुजरेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। ननिहाल पक्ष से खुशखबरी मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम-संतान की स्थिति लगभग सही है। व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। नीली वस्‍तु पास रखें।

तुला-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब सही है। प्रेम-संतान की स्थिति भी मध्‍यम से थोड़ी बेहतर कही जाएगी। व्‍यापार सही चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। कलह की भी आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार सही चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। किया गया पराक्रम सफलता दिलाएगा। व्‍यापारिक सफलता का समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार बहुत अच्‍छा रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-धन का आवक बढ़ेगा। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी लेकिन निवेश करने से बचें। धन हानि की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान-व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।

मीन-प्रेम में दूरी, बच्‍चों से थोड़ी खटपट, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, सिरदर्द-नेत्रपीड़ा हो सकती है। व्‍यापार लगभग सही चलता रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!