ChhattisgarhRaipur
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर संसोधित आदेश जारी, जानिये क्या है नए दिशा निर्देश

रायपुर।देश में बढ़ते कोरोना के खतरे को लेकर शासन ने निर्देश जारी कर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय समारोह में स्कूली बच्चों व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में रोक लगा दी गई थी। राज्य सरकार द्वारा संसोधित आदेश जारी करते हुए अब इस रोक को हटा दिया गया है। नए निर्देश के अनुसार गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी पर अब जिला स्तरीय समारोह में स्कूली बच्चों का कार्यक्रम व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे।