सड़क हादसा: तीन वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले

मध्यप्रदेश। धार में शनिवार सुबह गणपति घाट फोरलेन पर एक ट्रॉला अनियंत्रित होकर डिवाइडर से दूसरी तरफ आ गया। जिसके बाद दूसरी लेन से आ रहे 2 ट्रकों से टकरा गया। हादसे में तीनों वाहनों में आग लग गई। जिसमें 2 लोग जिंदा जल गए। धामनोद पुलिस दमकल के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
बताया गया कि ट्रॉला घाट से नीचे उतर रहा था। वहां ढलान अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके दूसरी लेन में पहुंच गया। इस दौरान दूसरी लेन पर चल रहे 2 ट्रक भी ट्रॉले से टकरा गए। जिस ट्रॉले से हादसा हुआ, उसमें 3 लोग सवार थे। उसका ड्राइवर और परिचालक बुरी तरह जल गए। आग बुझाने के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों के शव को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस शवों की पहचान को लेकर प्रयास कर रही है। दोनों मृतक राजस्थान के निवासी हैं, हादसे के बाद वाहन के मालिक को सूचना दी गई है।