rocketry: the nambi effect आर माधवन के फिल्म में आखिर क्या कर रहे हैं किंग खान! जाने फैंस का रिएक्शन

आर माधवन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट बीते शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। रॉकेट्री में आर माधवन ने एक वैज्ञानिक नम्बि नारायणन का रोल अदा किया है। आर माधवन का यह रोल दर्शकों को काफी लुभा रहा है। लेकिन इस दौरान इस फिल्म में एक ऐसा मोड़ आया जिसने फैंस को हैरान कर दिया। आर माधवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में किंग खान ने कैमियो किया है। दर्शकों के लिए यह काफी सरप्राइजिंग था।
लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर किंग खान को एक बार फिर पर्दे पर देखना लोगों के लिए काफी उत्साहित था।रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट फिल्म में उन्हें नम्बि का इंटरव्यू लेते हुए दिखाया गया है। फिल्म में शाहरुख खान का किरदार भले ही छोटा हो लेकिन उन्होंने इस छोटे से किरदार में भी अपनी बढ़िया भूमिका निभाते हुए अपने फैंस को लुभाने में सफलता हासिल कर ली।
बता दें, फिल्म को तमिल के साथ हिंदी और इंग्लिश में भी रिलीज किया गया है।