सचिन के रिकॉर्ड को भी किया चकनाचूर, विराट कोहली ने ठोका करियर का 74वां शतक

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक ठोक दिया है। ये विराट के करियर की कुल 74वीं सेंचुरी है। वहीं इस खिलाड़ी के वनडे करियर का ये कुल 46वां शतक है। इस शतक के साथ ही विराट ने सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपने इस शतक के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। विराट सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड से तो अभी 24 शतक दूर हैं, लेकिन उन्होंने शतकों के मामले में ही मास्टर-ब्लास्टर के एक रिकॉर्ड को तोड़ा है। विराट के अब श्रीलंका के खिलाफ कुल 10 वनडे शतक हो चुके हैं। विराट अब दुनिया की किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है, जिनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 9 शतक थे।