Bollywood
सलमान खान को हुआ डेंगू, बिग बॉस-16 की शूटिंग कैंसिल, अब ये स्टार करेगा होस्ट
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान को डेंगू हो गया है। जिसके कारण अब सलमान खान बिग बॉस 16 में भी कुछ हफ्तों तक नजर नहीं आने वाले हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को डेंगू हो गया है और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। बता दें कि वो अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की भी शूटिंग कर रहे थे। लेकिन तबियत खराब होने की वजह से वो फिलहाल फिल्म की शूटिंग से भी दूर रहेंगे। इसके साथ ही वो बिग बॉस के सेट से भी दूर रहेंगे। जिसके कारण अब दर्शकों को वीकेंड पर सलमान खान नहीं दिखेंगे। अब ‘वीकेंड का वार’ करण जौहर होस्ट करने जा रहे हैं।