ChhattisgarhBilaspur

टीचर हुए उठाईगिरी के शिकार, डिक्की से बदमाशों ने किया 75 हजार रुपए पार

 बिलासपुर : मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। बिलासपुर में एक टीचर दिनदहाड़े उठाईगिरी के शिकार हो गए। उनकी एक्टिवा की डिक्की से बदमाशों ने 75 हजार रुपए पार कर दिया।

Related Articles

टीचर बैंक से पैसे निकालकर अपने परिचित के घर मिलने गए थे। इस दौरान उन्होंने रुपयों को डिक्की में रख दिया था। दस मिनट में परिचित से मिलकर बाहर निकले, तब डिक्की का लॉक खुला था और पैसे गायब थे।

मस्तूरी के नेतानगर निवासी धनंजय तिवारी टीचर हैं। उनकी पोस्टिंग जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम खोरसी स्थित स्कूल में है। शुक्रवार दोपहर वे मस्तूरी के भारतीय स्टेट बैंक पैसे निकालने गए थे। वहां उन्होंने बैंक से 90 हजार रुपए निकलवाया, जिसमें से 15 हजार रुपए को जेब में रखकर बाकी के 75 हजार रुपए को एक्टिवा की डिक्की में डाल दिया था।

जोंधरा चौक में परिचित के घर के बाहर खड़ी थी गाड़ी

बैंक से पैसे निकालने के बाद टीचर अपने परिचित से मिलने के लिए मस्तूरी के जोंधरा चौक तरफ गए थे। वहां परिचित के घर के सामने गाड़ी खड़ी कर अंदर मिलने चले गए। महज 10 मिनट में टीचर मिलकर बाहर आ गए।

इस दौरान उन्होंने एक्टिवा की डिक्की खोलकर देखा, तब उसमें से 75 हजार रुपए गायब मिले। चेक करने पर पता चला कि एक्टिवा की डिक्की का लॉक टूटा हुआ था। उन्होंने इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस को दी। पुलिस चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

बैंक से पीछा कर रहे थे बाइक सवार दो युवक

उठाईगिरी के शिकार होने के बाद टीचर को अंदेशा हुआ कि बाइक सवार दो युवक बैंक से उनके पीछे-पीछे आए थे। उन्हें शक है कि पीछा करते आए युवकों ने ही डिक्की का लॉक तोड़कर रुपए चोरी किया है। युवक हेलमेट पहने हुए थे, जिसके कारण टीचर उन्हें पहचान भी नहीं पाए। इधर, पुलिस बैंक में लगे CCTV फुटेज खंगालकर संदेहियों की तलाश कर रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!