संजय राउत को लॉरेंस गैंग से जान से मारने की मिली धमकी

उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद राउत ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. राउत को धमकी देने वाले शख्स ने मैसेज कर कहा कि तुम भी मूसेवाला जैसे हो जाओगे। मैसेज में राउत को हिंदू विरोधी बताकर उनका अपमान भी किया गया है। इस मामले में पुणे पुलिस ने बीती रात एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और मुंबई पुलिस को सौंप दिया.
लॉरेंस के नाम पर मिली थी धमकी
लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली धमकी में कहा गया, ‘दिल्ली में मिले तो एके-47 से उड़ा देंगे, मूसेवाला जैसा हो जाएगा।’ इस धमकी के बाद राउत ने पत्र लिखकर जानकारी दी है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पिछले साल दिसंबर में भी राउत को जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने तब दावा किया था कि यह धमकी कन्नड़ रक्षा वेदिका नामक संगठन से आई है।
सलमान को भी दी थी धमकी
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड स्टार सलमान खान को फिर से लॉरेंस गैंग ने धमकी दी थी। जिसके बाद केस दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है। इससे पहले भी सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिली थीं और उन पर हमला करने की योजना बनाई थी। और पिछले हफ्ते लखनऊ के मशहूर ज्वैलरी शॉप के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम पर फिरौती मांगी गई थी. उनके नंबर पर एक व्हाट्सएप कॉल आया और फोन करने वाले ने 30 लाख रुपये की मांग की।
कौन हैं संजय राउत?
संजय राउत आज महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा नाम हैं। उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगियों में से एक राउत 80 के दशक में मुंबई में अपराध पर रिपोर्टिंग करते थे।लोकप्रभा पत्रिका से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राउत अंडरवर्ल्ड रिपोर्टिंग के विशेषज्ञ माने जाते थे। दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन और अंडरवर्ल्ड को लेकर उनकी खबरों की मुंबई में खूब चर्चा होती थी। रिपोर्टिंग की दुनिया में राउत का नाम बढ़ा और वे बालासाहेब ठाकरे के ध्यान में आए।राउत का मातोश्री जाना बढ़ता गया और शिवसेना अध्यक्ष ने केवल 29 साल के राउत को शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ का कार्यकारी संपादक बना दिया। इसके बाद वे शिवसेना के प्रवक्ता बने और बाद में राज्यसभा पहुंचे।