रायपुर में स्कूली छात्रा ने इमारत से कूदकर दी जान
रायपुर। राजधानी के बोरियाखुर्द से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत से कूदकर स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा द्वारा खुदकुशी करने का वीडियो भी सामने आया है। छात्रा की मौके पर मौत हो गई। पूरी घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आलिया परवीन नाम की छात्रा ने निर्माणाधीन इमारत की छठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी की है। घटना के समय इमारत के नीचे खड़े लोगों ने छात्रा को समझाने की और रोकरने की कोशिश की लेकिन इससे पहले की कोई कुछ कर पाता छात्रा कूद गई जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाय़ा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।