National

गणेश विसर्जन पर बैंक खुले या बंद…जाने अपने शहर की जानकारी…यहां देखें लिस्ट

आज 6 सितंबर 2025 को देशभर में गणेश विसर्जन की धूम है और लाखों भक्त बप्पा को विदाई देने निकले हैं। ऐसे में आम लोगों में सवाल है कि क्या आज बैंक बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, शनिवार होने के बावजूद बैंक पूरे देश में बंद नहीं हैं। छुट्टी केवल कुछ चुनिंदा राज्यों में ही लागू होगी।

कहाँ-कहाँ बैंक बंद रहेंगे?
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की स्टेट-वाइज छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, आज गंगटोक (सिक्किम) में बैंक बंद रहेंगे। यहाँ ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) और इंद्रजात्रा त्योहार के कारण छुट्टी घोषित की गई है।

बाकी राज्यों में बैंक सामान्य समय अनुसार खुलेंगे और लेन-देन के काम जारी रहेंगे। इसलिए यदि आप आज बैंकिंग या वित्तीय लेन-देन करने की योजना बना रहे हैं, तो केवल गंगटोक के अलावा अन्य राज्यों में आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

संक्षेप में, बैंक हॉलिडे 6 सितंबर 2025 केवल कुछ राज्यों तक सीमित है और अधिकांश शहरों में बैंक सामान्य समय पर कार्यरत रहेंगे। गणेश विसर्जन के दौरान लोग अपनी योजनाओं के अनुसार बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सितंबर में अगली छुट्टियां कब हैं?

सितंबर महीने में आगे कई और छुट्टियां तय हैं। इनमें कुछ छुट्टियां केवल अलग-अलग राज्यों में होंगी।

  • 8 सितंबर (सोमवार): मुंबई में बैंक ईद-ए-मिलाद पर बंद रहेंगे।
  • 12 सितंबर (शुक्रवार): जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 सितंबर (सोमवार): जयपुर में नवरात्र स्थापना पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 सितंबर (मंगलवार): जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह जयंती पर छुट्टी।
  • 29-30 सितंबर: कई राज्यों में दुर्गा पूजा की छुट्टियां।
Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!