ChhattisgarhSurajpur
पटवारी प्रशिक्षण हेतु चयन एवं प्रतिक्षा सूची जारी

सूरजपुर/12 अक्टूबर 2022 : अधिक्षक भूअभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार दावा आपत्ति का निराकरण करते हुए उक्त सूची में आंशिक संशोधन करते हुए प्रारम्भिक चयन एवं प्रतिक्षा सूची जिले की वेबसाईट www.surajpur.inc.in एवं कार्यालय के सूचना पटल पर पुनः प्रकाशित किया जा रहा है। उक्त चयन एवं प्रतिक्षा सूची के किसी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो 18 अक्टूबर 2022 शायं 5.00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख सूरजपुर में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात दावा आपत्ति प्राप्त होने पर विचार नहीं किया जाएगा।