Chhattisgarh

समर्थन मूल्य पर होगी उड़द, मूंग एवं अरहर की खरीदी

सूरजपुर/12 अक्टूबर 2022  : खरीफ सीजन 2022-23 में राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में पीएसएस अंतर्गत 17 अक्टूबर 2022 से 16 दिसंबर 2022 तक उड़द और मूंग तथा अरहर फसल की खरीदी 13 मार्च 2023 से 12 मई 2023 तक एक मात्र उपार्जन केन्द्र छ. ग. राज्य वेयर हाउस कार्पाेरेशन लिमिटेड रिंग रोड सूरजपुर (नमदगिरी) में किया जाना है, जिसके लिए छ. ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित नवा रायपुर को उपार्जन एजेंसी नियुक्त किया गया है, नमदगिरी केंद्र हेतु मार्कफेड के उपार्जन प्रभारी सुभाष चंद्र पटेल क्षेत्र सहायक एवं नोडल अधिकारी  अजय ठाकुर के द्वारा वेयर हाउस मैनेजर  चौधरी के साथ उपार्जन का कार्य किया जावेगा।

जिले में आज दिनांक की स्थिति में उप संचालक कृषि से प्राप्त डाटा अनुसार उड़द हेतु 2202 किसानो के 387 हेक्टेयर, मूंग हेतु 47 किसानों का 10 हेक्टेयर और अरहर हेतु 2194 किसानों का 387 हेक्टेयर भूमि का पंजीयन किया जा चुका है। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार उड़द प्रति एकड़ 3 क्विंटल, मूंग प्रति एकड़ 4 क्विंटल और अरहर प्रति एकड़ 2 क्विंटल क्रय किए जाने हेतु सीमा का निर्धारण किया गया है, साथ ही फसलवार निर्धारित समर्थन मूल्य उड़द हेतु 6600 रू, मूंग हेतु 7755 रू. और अरहर 6600 रू. प्रति क्विंटल है। जिले में कलेक्टर  इफ्फत आरा के निर्देश पर उपार्जन स्थल पर शासन से प्राप्त चेक लिस्ट यथा कांटा बाट, मॉइश्चर मीटर, जुट बारदाने, कम्प्यूटर, प्रिंटर, विद्युत, पानी, स्टेनशिल, कर्मचारी आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है, साथ ही विशेष निगरानी हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!