CG : बंद बोरी और प्लास्टिक के थैले में मिली लाश के कई टुकड़े…लाश की हुई शिनाख्ती
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां छुरी वॉटरफाल के पास प्लास्टिक की दो बोरियों में युवक की सड़ी-गली लाश मिली है। इतना ही नहीं लैश के कई टुकड़े कर के बोरी में भरा गया है। आशंका जताई जा रही है की ये लाश महीने भर पहले लापता युवक की हो।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। मामला नारायणपुर थाना इलाके का है। फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते कल यानी शनिवार की शाम नारायणपुर थाना इलाके के छुरी वॉटरफाल के पास दो बोरियों में भरा हुआ युवक की टुकड़ों में लाश मिली है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। और लाश की शिनाख्त में जुट गयी है, अंदेशा लगाया जा रहा है कि लाश झारगांव के रहने वाले युवक रामचन्द्र की हो सकती है। जिसके गुमशुदगी की रिपोर्ट सोनक्यारी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है।
इधर पुलिस मामले में हर एंगल से जांच की जाँच शुरू कर दी है। साथ ही फारेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है. मामले में SDOP शेर बहादुर सिंह ने बताया कि नारायणपुर थाना इलाके के छुरी वॉटरफाल के पास एक युवक की टुकड़ों में दो बोरियां और एक प्लास्टिक झिल्ली में भरा हुआ लाश मिला है।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर है। प्रथम दृष्टिया आशंका है कि लाश सोनक्यारी चौकी क्षेत्र के गुम युवक रामचंद्र नागेशिया की हो सकती है। लेकिन ये प्रमाणित तौर पर नहीं कह सकते कि लाश उसी युवक कि है,फॉरेंसिक जांच एवं रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की लाश किसकी है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।