National

Share Market : मामूली गिरावट के साथ सपाट बंद हुआ शेयर बाजार

 मुंबई !    विदेशी बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, धातु, टेक और रियल्टी समूह में 1.21 प्रतिशत तक को बिकवाली होने से आज शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ सपाट बंद हुआ।

Related Articles

बीएसई का तीस साल शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.29 अंक उतरकर 64942.40 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5.05 अंक फिसलकर 19406.70 अंक पर सपाट रहा। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत उछलकर 32190.08 अंक और स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत चढ़कर 38107.62 अंक पर पहुंच गया।

  इस दौरान बीएसई में कुल 3813 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1994 में लिवाली जबकि 1684 में बिकवाली हुई वहीं 135 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 30 कंपनियां हरे जबकि शेष 20 लाल निशान पर बंद हुई।

बीएसई में पांच समूहों में बिकवाली जबकि शेष 15 में लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.12, सीडी 0.14, ऊर्जा 0.45, एफएमसीजी 0.16, वित्तीय सेवाएं 0.19, हेल्थकेयर 1.06, इंडस्ट्रियल्स 0.14, आईटी 0.04, यूटिलिटीज 0.51, बैंकिंग 0.49, तेल एवं गैस 1.11, पावर 0.23 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.22 प्रतिशत मजबूत रहे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.09, जर्मनी का डैक्स 0.17, जापान का निक्केई 1.34, हांगकांग का हैंगसेंग 1.65 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 प्रतिशत गिर गया।

  कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 63 अंक बढ़कर 65,021.29 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। वहीं, बिकवाली होने से यह दोपहर तक 64,638.10 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद हुई लिवाली से इसने संभलने की कोशिश की लेकिन अंत में पिछले दिवस के 64,958.69 अंक के मुकाबले 0.03 प्रतिशत फिसलकर 64,942.40 अंक पर सपाट रहा।

वहीं, निफ्टी आठ अंक फिसलकर 19,404.05 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,423.50 अंक के उच्चतम जबकि 19,329.10 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,411.75 अंक की तुलना में 0.03 प्रतिशत कमजोर होकर 19,406.70 अंक पर रहा।

इस दौरान सेंसेक्स की 14 कंपनियों के शेयरों ने नुकसान उठाया। इनमें बजाज फाइनेंस 0.81, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.63, रिलायंस 0.63, आईटीसी 0.55, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.52, एलटी 0.50, टीसीएस 0.45, विप्रो 0.43, एचडीएफसी बैंक 0.37, भारती एयरटेल 0.21, मारुति 0.18, टाटा मोटर्स 0.12, पावरग्रिड 0.10 और हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.04 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, सन फार्मा 1.92, एनटीपीसी 1.38, एसबीआई 1.11, एक्सिस बैंक 1.06, टेक महिंद्रा 0.50, एशियन पेंट 0.40, आईसीआईसीआई बैंक 0.33, टाटा स्टील 0.29, नेस्ले इंडिया 0.24, एचसीएल टेक 0.18, टाइटन 0.15 और इंफोसिस के शेयरों ने 0.02 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 63 अंक बढ़कर 65,021.29 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। वहीं, बिकवाली होने से यह दोपहर तक 64,638.10 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद हुई लिवाली से इसने संभलने की कोशिश की लेकिन अंत में पिछले दिवस के 64,958.69 अंक के मुकाबले 0.03 प्रतिशत फिसलकर 64,942.40 अंक पर सपाट रहा।

वहीं, निफ्टी आठ अंक फिसलकर 19,404.05 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 19,423.50 अंक के उच्चतम जबकि 19,329.10 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 19,411.75 अंक की तुलना में 0.03 प्रतिशत कमजोर होकर 19,406.70 अंक पर रहा।

इस दौरान सेंसेक्स की 14 कंपनियों के शेयरों ने नुकसान उठाया। इनमें बजाज फाइनेंस 0.81, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.63, रिलायंस 0.63, आईटीसी 0.55, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.52, एलटी 0.50, टीसीएस 0.45, विप्रो 0.43, एचडीएफसी बैंक 0.37, भारती एयरटेल 0.21, मारुति 0.18, टाटा मोटर्स 0.12, पावरग्रिड 0.10 और हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.04 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, सन फार्मा 1.92, एनटीपीसी 1.38, एसबीआई 1.11, एक्सिस बैंक 1.06, टेक महिंद्रा 0.50, एशियन पेंट 0.40, आईसीआईसीआई बैंक 0.33, टाटा स्टील 0.29, नेस्ले इंडिया 0.24, एचसीएल टेक 0.18, टाइटन 0.15 और इंफोसिस के शेयरों ने 0.02 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!