National

डोडा हमले में शामिल आतंकियों के स्केच जारी, जानकारी देने वाले को दिया जाएगा 20 लाख रूपए…

जम्मू कश्मीर पुलिस ने ने डोडा हमले में शामिल चार आतंकियों के स्केच जारी किया है। इसके साथ ही इनकी गिरफ्तारी के लिए आवश्यक जानकारी देने के लिए 20 लाख रुपये के ईनाम का ऐलान किया है। साथ ही हर आतंकी की जानकारी देने के लिए पांच लाख रुपये के ईनाम का ऐलान किया है। इधऱ दहशतगर्दों को जहन्नुम पहुंचाने के लिए सुरक्षाबलों का ‘ऑपरेशन प्रहार’ शुरू हो गया है।

बता दे कि आतंकवादियों के ताबड़तोड़ हमले से जम्मू-कश्मीर एक बार फिर दहल उठा है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए चार दिन में चार बड़े आतंकी हमले किए। रियासी और कठुआ के बाद डोडा में भी आतंकी हमला कर दहशत फैलाने की कोशिश की है।

वहीं कठुआ हमले के दोनों आतंकियों को जवानों ने एनकाउंटर में ढेर कर जहन्नुम भेज दिया है। इस बीच राजौरी के नौशेरा में कुछ संदिग्ध आतंकियों के देखे जाने पर कॉम्बिंग ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है।

इस बीच डोडा में बुधवार शाम को आतंकियों ने एक बार फिर हमला किया। आतंकियों ने यहां सुरक्षा गश्ती दल पर फायरिंग की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. इसके साथ ही बीते तीन दिनों में इस इलाके में आतंकी हमले की ये चौथी घटना है। जम्मू कश्मीर ने डोडा हमले में शामिल चार आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इसके साथ ही इनकी गिरफ्तारी के लिए आवश्यक जानकारी देने के लिए 20 लाख रुपये के ईनाम का ऐलान किया है। साथ ही हर आतंकी की जानकारी देने के लिए पांच लाख रुपये के ईनाम का ऐलान किया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!