National

उत्तराखंड के नैनीताल समेत कई इलाकों में बर्फबारी, सैलानियों के चेहरे खिले, वीडियो देखकर आप भी बैग कर लेंगे पैक

Related Articles

Uttarakhand Snowfall: उत्तराखंड में आज मौसम ने करवट ली और पहाड़ से मैदान तक ठंड में जबरदस्त इजाफा हुआ. मसूरी, औली, चकराता और नैनीताल में हुई ताजा बर्फबारी ने वादियों को सफेद चादर से ढक दिया है. बर्फबारी के बाद खेत-खलिहान और पैदल रास्तों पर बर्फ जम चुकी है.  

बारिश और घने कोहरे के कारण मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज हुई. सर्द हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया है.  औली, बद्रीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई. 

औली में पर्यटकों की भीड़

पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद औली में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. सभी होटल और लॉज फुल हो चुके हैं.  अब ताजा बर्फबारी के बाद औली में पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. नैनीताल में इस सर्दी का दूसरा हिमपात हुआ. सुबह उठते ही लोगों ने ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछी देखी.  मुक्तेश्वर, धानाचूली, रामगढ़ और अन्य पहाड़ी इलाकों में भी ताजा बर्फबारी किसानों और फलों की फसलों के लिए फायदेमंद साबित हुई है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट  जारी किया गया है. वहीं, देहरादून, नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और चम्पावत में बिजली चमकने और तेज गर्जन की संभावना है. चकराता के लौखंडी, कोटी-कनासर, जाड़ी और देववन जैसे इलाकों में जमीन पर कई इंच मोटी बर्फ जम चुकी है. लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए यहां भी पहुंच रहे हैं.  

उत्तराखंड के पहाड़ों की यह बर्फबारी जहां स्थानीय किसानों के लिए वरदान है, वहीं पर्यटकों के लिए रोमांचक नजारा लेकर आई है. अगर आप भी बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं, तो औली और नैनीताल की ओर रुख कर सकते हैं.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!