National

ED दफ्तर से बाहर निकलीं सोनिया गांधी ,नेशनल हेरॉल्ड मामले में सोनिया से आज की पूछताछ खत्म, ED ने 25 जुलाई को दोबारा बुलाया

 नेशनल हेराल्ड केस में आज कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में हाजिर होंगी। नेशनल हेराल्ड मामले में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अलावा कांग्रेस के कई अन्य नेताओं पर मामला दर्ज किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है। सोनिया गांधी को भी ईडी की ओर से तलब किया गया था मगर कोरोना से संक्रमित होने के कारण वे उस समय हाजिर नहीं हो सकी थीं।नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस ने आज बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी की है। राजधानी दिल्ली में ईडी के दफ्तर के घेराव के साथ ही देश के कई शहरों में चक्काजाम और मार्च निकालने की तैयारी है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी की तैयारियों को देखते हुए यह विरोध प्रदर्शन राहुल गांधी से पूछताछ के वक्त हुए प्रदर्शन से भी बड़ा हो सकता है। कांग्रेस की ओर से इस विरोध प्रदर्शन की कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। कांग्रेस की तैयारियों को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है। प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय की कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।राहुल से हो चुकी है 50 घंटे पूछताछ यह पहला मौका होगा जब ईडी की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की जाएगी। इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी करीब 50 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। राहुल गांधी से ईडी ने कई दिनों तक पूछताछ की थी। हालांकि अभी तक पता नहीं चल सका है कि राहुल गांधी से पूछताछ में क्या नतीजा निकला। राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान भी कांग्रेस की ओर से बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया था। राजधानी दिल्ली समेत कई प्रदेशों में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए थे। विभिन्न प्रदेशों की राजधानियों में राजभवन का घेराव भी किया गया था। दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के कड़े विरोध के बाद कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में भी लिया गया था।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!