Chhattisgarh
तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, 1 की मौत एक घायल…

अभनपुर। अभनपुर रायपुर मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा में एक की मौत एक गंभीर रुप से घायल हो गए है। यह पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है।
घटना आज सवेरे करीब 9 बजे की है जब कार चालक ने अपनी कार को ट्रक से ओवर ट्रैक करते वक्त ट्रक के पीछे जा घुसी। जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घायल महिला को रायपुर रिफर कर दिया गया है। मृतक का नाम जयप्रकाश पात्र 49 वर्ष गरियाबांद निवासी था। वह एलआईसी में कार्यरत था। पुलिस आगे की कार्यवाही की जा रहीं है ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।