Chhattisgarh
पटवारी के 301 पदों के लिए भर्ती आवेदन शुरू, यहाँ करे आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्रदेश में 301 पदों पर पटवारी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च है। परीक्षा 10 अप्रैल को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी।
अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता 12वीं पास ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। 18 से 40 वर्ष तक के परीक्षा दे सकेंगे।
परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 350, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए 250 एवं एससी एसटी के लिए 250 रुपये निर्धारित है।