Raipur

61 दिनों से आंदोलनरत है किसान,मांगे अब भी अधूरी,अब भूख हड़ताल शुरू

रायपुर। पिछले 61 दिनों से नया रायपुर स्थित एनआरडीए परिसर मंत्रालय में आंदोलन में बैठे किसानों की मांगे अब तक पूरी नहीं हुई है। जिसके बाद किसानों ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। समति के अध्यक्ष रुपन चंद्राकर ने बताया कि 27 गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर 2 माह से शांतिपूर्वक आंदोलनरत है।

लेकिन शासन प्रशासन ने अभी तक मांगे पूरी नहीं की है,बल्कि 6 मांगे पूरी करने का झूठा प्रचार किया जा रहा है। इन 6 मांगों में दरअसल 5 मुद्दे तो सशक्त समिति की 2013 में लिए गए निर्णय मात्र है। जिसका समग्र परिपालन आज तक नहीं हुआ। अब किसानों ने तय किया है जब तक सभी मांगे पूरी नहीं होगी हर दिन 10 किसान भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!