प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लिया बड़ा एक्शन, 3 नेताओं को कारण बताओ नोटिस किया जारी
मध्य प्रदेश में अब चुनाव के लिए कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में दोनों प्रमुख दलों ने अपने सारे दांव पेंच लगाना शुरू कर दिए हैं। जिले में लगातार नेता बैठक कर रहे हैं। लेकिन, कई बार कार्यकर्ताओं ओर नेताओं का आपसी मतभेद मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। जिसे कोई भी पार्टी इस समय बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। इसी कारण कांग्रेस ने पिछले दिनों हुए कुर्सीकांड के बाद कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया है।
कारण बताओ नोटिस जारी कियादरअसल, खंडवा में लगभग 10 दिन पहले जिला कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय स्तर के संगठन नेता और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव के सामने ही हाथापाई करने का मामला सामने आया था। इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था अब कुर्सी फेंकने के मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बड़ा एक्शन लिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने खंडवा के स्थानीय स्तर के 3 नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें उनसे 3 दिन के भीतर कारण बताने के लिए कहा गया है। यदि 3 दिन में कारण नहीं बताते हैं तो उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इन लोगों के खिलाफ होगी शिकायतअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव संजय दत्त 18 जून को खंडवा जिले की विधानसभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेने आए थे। तभी पंधाना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने गुटबाजी के चलते हाथापाई की, कुर्सी फेंकी और एक दूसरे की कॉलर पकड़कर हंगामा मचाया था। इतना ही नहीं इस घटना के बाद होल्ड किए गए ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष मोहन ढाकसे ने जिला प्रभारी कैलाश कुंडल के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी और टिकट बेचने के आरोप भी लगाए थे। इस घटना को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए तीनों ही स्थानीय नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और तीन दिन में जवाब मांगा है। यदि 3 दिन में जवाब नहीं देते हैं तो मोहन ढाकसे, इमाम उर रहमान उर्फ मुन्नू बाबू और शैलेश राठौड़ के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।