राजधानी में हुए भारत निर्वाचन आयोग की बैठक पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान, कहा – सभी चाहते है की जनप्रतिनिधि की सुरक्षा ….

CG News : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ महीने बचे है। कांग्रेस और भाजपा समेत छत्तीसगढ़ में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है और चुनावी मैदान में सक्रिय होती नजर आ रही है। इसी के साथ राज्य निर्वाचन आयोग भी कल से ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल जांच शुरू कर देगा।
मगर इससे पहले आज राजधानी के न्यू सर्किट हाउस में भारत निर्वाचन आयोग के सदस्यों के साथ सभी 33 जिलों के कलेक्टर और एसपी समेत बैठक की जा रही है। बैठक आज और कल दोनों दिन होनी है जिसमें बूथ और सुरक्षा, मतदाता और उनकी सुविधाओं पर फोकस किया जा रहा है और चुनाव को लेकर अन्य क्या व्यवथाएं रहेंगी इसपर चर्चा की जा रही है।
राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा
डिस्ट्रिक्ट फंक्शनरी के इलेक्टोरल मैनेजमेंट को लेकर चर्चा होगी इलेक्शन को लेकर क्या व्यवस्थाएं रहेंगीकानूनी व्यवस्था चुनाव के दौरान क्या रहेगा इसकी समीक्षा ECI का डेलिगेशन करेगा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव की संबंधित तैयारियों के पूरे दिन का जायजा रहेगा
चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो : मोहन मरकाम
वहीं इस बैठक पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी बयान दिया है जिसमें उनका कहना है की सभी चाहते है की जनप्रतिनिधि की सुरक्षा के लिए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो और साथ ही आयोग से यह भी आग्रह करेंगे की ऐसी कोई घटनाएं ना हो जिससे जनप्रतिनिधियों का नुकसान हो।
निर्वाचन आयोग की बैठक में इन बिंदुओं पर होगी चर्चा
सुरक्षा, संवेदनशील बूथ, सुरक्षा बलों की उपलब्धता , मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, बीएलओ से घर-घर सूची का सत्यापन कंट्रोल टेबल अपडेट करना, मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण या पुनर्व्यवस्था, मतदाता सूची या ईपिक की विसंगतियों को दूर करना ‘वोटरलिस्ट में खराब फोटो के स्थान पर अच्छी फोटो लगाना, अनुभाग मतदान केंद्रों का पुनर्गठन एवं सीमा की पुनर्संरचना, एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को दावे आपत्ति का निराकरण