ChhattisgarhRaipur

CG PSC मेंस के एडमिट कार्ड जारी, 15 से 18 जून तक परीक्षा, 3095 कैंडिडेट्स होंगे शामिल

CG News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पीएससी मेंस की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। cg psc मेंस के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बता दें, ये परीक्षा 15 जून से 18 जून तक आयोजित होगी। इसमें 3095 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन हुआ है। सीजी पीसीएस एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जारी किए गए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।

बता दें, कुछ समय पहले ही इसके नतीजे जारी किए गए हैं। इसके आधार पर 3095 अभ्यर्थियों का चयन मेंस परीक्षा के लिए हुआ है। राज्य सेवा परीक्षा इस बार 210 पदों के लिए हो रही है। इसमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत अन्य पदों पर भर्ती होगी। इसमें सबसे ज्यादा पद नायब तहसीलदार के लिए है। पीएससी मेंस परीक्षा के लिए रायपुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। स्टूडेंट्स ज्यादा जानकारी के लिए पीएससी की वेबसाइट https://psc.cg.gov.in/ पर जाकर चैक कर सकते है। मेंस परीक्षा खत्म होने के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी किया जाएगा और जो उम्मीदवार इसको पास करेंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सभी प्रोसेस में होने के बाद सफल होने के बाद उम्मीदवारों को अलग- अलग जगह पोस्टेड किया जाएगा

Related Articles
Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!