Chhattisgarh

अवैध कफ सिरप का जखीरा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है और अवैध कार्यो की सूचना पर पुलिस त्वरित कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी क्रम में गुरूवार को चौकी बसदेई पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध नशीली कफ सिरप का बड़ा जखीरा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गुरूवार को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पसला निवासी मंगल राजवाड़े नशीली दवाई सिरप लेकर रेलवे स्टेशन उंचडीह के पास आया है और बिक्री करने के लिए ट्रेन से जाने वाला है। चौकी प्रभारी बृजेश यादव ने इसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जिन्होंने सर्तकतापूर्वक तत्काल घेराबंदी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस ने रेलवे स्टेशन उंचडीह के पास घेराबंदी कर मंगल राजवाड़े पिता बसंत लाल राजवाड़े उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पसला, थाना सूरजपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से ओनरेक्स कफ सिरप 150 नग पाया गया। जिसकी बाजारू कीमत करीब 1 लाख 12 हजार रूपये है। मामले में आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कफ सिरप जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, मानिक दास, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, थॉमस मिंज, आरक्षक अमित सिंह, प्रदीप सोनवानी, सुरेश साहू, देवदत्त दुबे व गोरेश्वर सिंह सक्रिय रहे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!