Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case : गोगामेड़ी के मर्डर में शामिल दोनों शूटर्स गिरफ्तार, चंडीगड़ में छिपे थे दोनों, 17 गोलियां मारकर ली थी जान…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) हत्याकांड में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर्स समेत 3 को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हत्या में शामिल दोनों शूटर्स (रोहित राठौर और नितिन फौजी) समेत 3 को चंडीगढ़ सेक्टर 22 A के होटल से गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास मोबाइल फोन मिल हैं, जिन्हें बरामद कर लिया गया है. पुलिस तीनों आरोपियों को दिल्ली लेकर पहुंची है. अब इन्हें पुलिस जयपुर लेकर जाएगी.
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी राजस्थान से हरियाणा के हिसार पहुंचे. इसके बाद हिसार से मनाली गए और मनाली से चंडीगढ़ पहुंचे थे. जहां से गिरफ्तारी हुई है. हत्या करने के बाद शूटर्स ने हथियारों को छुपा दिया था. ताकि भागते समय ट्रेन या बस में चेकिंग के समय न पकड़े जा सके. पुलिस अब उन जगहों पर जाकर हथियार बरामद कर सकती है. आरोपी शूटर्स फरारी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस आरोपियों तक टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पहुंची. जब पुलिस आरोपियों के पास पहुंची तो तीनों साथ थे, जिसके बाद इनको गिरफ्तार किया गया.
पुलिस से छिपने के लिए आरोपी मनाली पहुंचे
दोनों शूटर्स गैंगस्टर रोहित गोदारा के राइट हैंड वीरेंद्र चाहन और दानाराम के सम्पर्क में थे. वीरेंद्र चाहन और दानाराम के इशारे पर हत्या को अंजाम दिया गया था. पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी है. हत्या करने के बाद दोनों शूटर्स वीरेंद्र चाहन और दानाराम से लगातार बात कर रहे थे. आरोपियों का हत्या के बाद रूटमैप पुलिस से छिपने के लिए आरोपी मनाली पहुंच गए. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार आरोपी हत्या के बाद ट्रेन से हिसार गए, हिसार पहुंचकर बस से मनाली के लिए निकल गए. उधम के साथ मनाली से मंडी और फिर चंडीगढ़ आ गए. चंडीगढ़ में होटल में रुके जहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.