Chhattisgarh

स्वामी आत्मानंद पेंड्रा छात्र संघ चुनाव: नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को दिलाई शपथ ..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय बहु. उच्च. माध्य. विद्यालय पेण्ड्रा में बीते मंगलवार को छात्र संघ चुनाव का आयोजन किया गया था। जिसके पश्चात् आज बुधवार को छात्र संघ चुनाव में विजयी हुए प्रत्याशियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

Related Articles

 

इस समारोह में पेंड्रा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राकेश जालान और पेंड्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत। अतिथियों का सम्मान विद्यालय के प्राचार्य एल. पी. डाहिरे द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने छात्रसंघ के नवनिर्वाचित सदस्यों में शाला नायक साहिल श्रीवास,उपशाला नायक दीपाली चौधरी,विज्ञान सचिव आदित्य केशरवानी,क्रीड़ा सचिव मो कैश अहमद,पर्यावरण सचिव आर्यन काशीपुरी,अनुशासन सचिव गगन कुमार चौधरी,असेंबली कैप्टन लक्की खांडेकर,सांस्कृतिक सचिव कामना पूरी,छात्रा प्रतिनिधि श्रेया कश्यप को गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान ने विजयी छात्र प्रतिनिधियों को शुभकामनाओं के साथ अपने पद की गरिमा बनाते हुये विद्यालय हित एवं छात्र हित में निष्पक्ष होकर कार्य संपादित करने की बात कही। साथ ही कहा कि विद्यालय हित में मेरी उपस्थिति सदैव यहाँ रहेगी। विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता जे.पी.पैकरा ने बच्चों को लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुये जीते हुये छात्र प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि जीते हुये प्रत्याशी विद्यालय हित एवं छात्र हित में कार्य करेंगे एवं इसके साथ पढ़ाई में अच्छे अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन करें।

उक्त कार्यक्रम में विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही! कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल कुमार शर्मा व्याख्याता के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री वरिष्ठ व्याख्याता बी.एल. पात्रे के द्वारा किया गया।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!