National

Tax Rebate Announced: आज से इन चीजों पर नहीं लगेगा टैक्स…जारी हुआ आदेश

New Delhi: केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस के आयात पर शुल्क में कटौती का बड़ा फैसला लिया है। इसके साथ ही एग्री सेस और इंफ्रा सेस को 15% से घटाकर शून्य कर दिया है। यह फैसला 1 सितंबर, यानी आज से ही प्रभावी हो गया है।

सरकार के इस नए फैसले से प्राइवेट कंपनियों को अब LPG के आयात पर 15% का इंपोर्ट ड्यूटी और 15% एग्री और इंफ्रा सेस नहीं देना पड़ेगा। इससे आयात लागत में कमी आएगी, जिससे उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा।

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में हुई कटौती

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी कटौती की गई है। 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 157 रुपये की कमी की गई है।

किस शहर में कितने हैं रेट

  • दिल्ली: 1522.50 रुपये
  • कोलकाता: 1636 रुपये
  • मुंबई: 1482 रुपये
  • चेन्नई: 1695 रुपये

शहरों में घर खरीदना होगा आसान

सरकार ने घोषणा की है कि सितंबर में वे एक नई स्कीम शुरू करेंगे, जिससे लोन पर इंटरेस्ट में राहत मिलेगी। इससे शहरों में घर खरीदना आसान होगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!