National
सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण ये स्टार खिलाड़ी हो सकते है बाहर

इंग्लैंड( england) के खिलाफ 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले एडिलेड में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है।
हाथ में चोट लगते ही रोहित शर्मा ने तुरंत बल्लेबाजी प्रैक्टिस रोक दी। चोट लगने के बाद रोहित आइस पैक( ice pack ) लगाकर बैठे हुए नजर आए। अब कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें साफ दिख रहा है कि उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है और वो आइस पैक लगाकर बैठे हुए हैं।