ChhattisgarhRaipur

IAS रानू साहू को ED दफ्तर लेकर पहुंची टीम

रायपुर : छत्तीसगढ़ में ED लगातार बड़े अधिकारीयों और कारोबारियों के घर में दबिश दे रही है। कल IAS रानू साहू के घर में तीसरी बार ED ने छापा पड़ा। वहीं आज IAS रानू साहू को ईडी की टीम दफ़्तर लेकर पहुंची है। फिलहाल गिरफ़्तारी होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

बता दें कि कोरबा की पूर्व कलेक्टर आईएएस रानू साहू के घर ईडी ने तीसरी बार छापा मारा है। इससे पहले कोल परिवहन केस में भी उनके सरकारी बंगले और मायके में छापा पड़ चुका है। ईडी उन्हें कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है। इसके अलावा ईडी की टीमें कोरबा निगम के ऑडिटर सीए अनूप गुप्ता बालाजी स्टील और टीआर सिंह कमल विहार और ऋषभ सोनी देवपुरी के घर ईडी पहुंची थी। राज्य के बड़े ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल के रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ स्थित मकान व दफ्तर में छापा मारा गया है। अंबिकापुर में अशोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, नीमचंद अग्रवाल और बिलासपुर के संजय शिंदे तथा राजनांदगांव में ट्राइबल अफसर श्रीकांत के घर जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!