नवरात्रि में दिल्ली-NCR का बढ़ा पारा …अक्टूबर में भी गर्मी से बेहाल रहे लोग, कई इलाकों में गर्मी
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की वापसी के बाद गर्मी और उमस ने स्थिति को काफी कठिन बना दिया है. हालांकि, रात में नमी के कारण ठंडक का अनुभव किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 अक्टूबर, शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ रहेगा, और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. यूपी में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है, हालांकि 3 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई थी। 4 से 6 अक्टूबर के बीच हल्के बादल देखे जा सकते हैं.
मौसम विभाग की मानें तो, 4 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश के होने के आसार हैं. 5 और 6 अक्टूबर को पश्चिमी-पूर्वी यूपी में भी ऐसा ही मौसम रहने की बात सामने आई है.
यूपी का मौसम
IMD ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, लखनऊ और बस्ती में कल हल्की बारिश देखी जा सकती है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह की मानें तो, बुधवार को प्रयागराज में सबसे ज्यादा गर्मी देखी गई. प्रयागराज का कल अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
पिछले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. 4 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, और कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विभाग ने फिर से बताया कि 4 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है, और 5 और 6 अक्टूबर को भी यही स्थिति बनी रह सकती है.
पिछले 24 घंटों में प्रयागराज में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.