International
होटल में आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत और 47 जख्मी, 4 दहशतगर्द ढेर
सोमालिया के किसमायो शहर में रविवार( sunday) को बंदूकधारियों ने एक होटल पर हमला कर दिया। हमले में 9 लोगों की मौत हो गई और 47 लोग घायल( injured) हो गए। पुलिस के मुताबिक, विस्फोटकों से भरी हुई एक कार होटल के गेट से टकराई और जमकर धमाका( blast) हुआ।
मामले पर जानकारी( information) देते हुए सुरक्षा मंत्री युसुफ हुसैन धूमल ने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने तीन हमलावरों को मार गिराया और एक चौथे की बम विस्फोट में मौत ( death)हो गई. विस्फोट में छात्रों और नागरिकों सहित नौ लोग मारे गए और 47 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।