Chhattisgarh

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सड़क हादसे मे मृतक हुए युवाओं के परिजनों से मुलाकात कर बंधाया ढाढ़स *सड़क हादसे मे एक ही गांव के चार युवकों की हुई थी मौत*

Related Articles

सूरजपुर – जिले के रामानुजनगर विकास खंड अंतर्गत गणेशपुर में गत रविवार को हुए सड़क हादसे में बोलेरो व मोटरसायकल की भिड़ंत से मोटर सायकल सवार चारो युवाओं की आसामयिक दर्दनाक मौत हो गई थी| इस घटना से गणेशपुर गांव मे मातम पसर गया था |जिसके बाद मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने हादसे मृतक हुए युवाओं के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की तथा ढाढस बंधाया और प्रशासन से चर्चा कर हर संभव मदद के लिए भरोसा दिलाया|

घटना मे गणेशपुर निवासी पवन साय,लक्षनधारी, पूरन सिंह,फूल सिंह के नौजवान बेटों क्रमशः रोहित, घनश्याम, कलेश्वर, शिवनारायण की मौत उस समय हो गई थी जब चारो युवक शादी समारोह से घर.लौटते वक्त तेज रफ्तार बोलेरो वाहन से आमने सामने टकरा गए थे| भाजपा जिलाध्यक्ष ने परिजनों मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की तथा परिजनों को दुख की घड़ी में ढ़ाढस बंधाया और मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की|इस घटना में गणेशपुर धुम्माडांड़ निवासी पूरन सिंह के इकलौते सुपुत्र कलेश्वर की भी मौत हो गई जो परिजनों को असह्य पीड़ादायक था |इस दौरान भाजपा नेता शशि तिवारी, रामलखन सिंह, अजय साहू भी साथ रहे|

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!